"It is health that is real wealth and not pieces of gold and silver.
Mahatma Gandhi
Everyone has a right to healthcare but unfortunately the biggest challenge for heath ministry is the rural health care where 70 percent of population is living with low health care.
We are continuously working towards employing monetary and medical support along with goods, quality food to upgrade the health of the individuals. We are continuously moving towards our goal of providing health education and nutrients to the different parts of rural Uttarakhand.
यह बच्ची चाय गिरने के कारण जल गई थी श्री सुनील सूद जी निवासी फरीदाबाद एवं हिम फाउंडेशन की मदद से कारनेशन हॉस्पिटल देहरादून में भर्ती कराया गया.
Him Foundation provides Health Awareness Campaign at Government Basic School Nagal Jwalapur Free Paste & Brush Distribution through Gram Pardhan Mr. Veerender Thapa ji
ये दो बच्चे निक्की (Exstrophy Bladder) और मुग़ल (Incontinent Epispadias) बीमारी से पीड़ित है । इनका इलाज जल्द से जल्द करने की सलाह दी गई है लकिन गरीब होने के कारण इलाज नहीं हो पा रहा है। इनकी मदत के लिये प्रयास किया जा रहा है ।
HIM FOUNDATION के प्रयास एवं राज्य सरकार के सहयोग से निक्की का जौलीग्रांट में ऑपरेशन दिनांक 30-11-2016 को सफल हो गया है श्रीमती अर्चना उनियाल एवं श्रीमती पार्वती पांडे द्वारा किए गए प्रयास के लिए धन्यवाद राज्य सरकार द्वारा 1 लाख रुपए देकर निक्की को जीवन दान दिया इसके लिए हम राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हैं.
HIM FOUNDATION के प्रयास एवं राज्य सरकार के सहयोग से मुगल का जौलीग्रांट में 01-12-2016 को ऑपरेशन सफल हो गया है श्रीमती अर्चना उनियाल एवं श्रीमती पार्वती पांडे द्वारा किए गए प्रयास के लिए धन्यवाद राज्य सरकार द्वारा 1 लाख रुपए देकर मुगल को जीवन दान दिया इसके लिए हम राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हैं.
श्रंखल नेगी जी के सड़क दुर्घटना में घायल होने पर उन्हें श्री अजय बहुगुणा (सदस्दय हिम फाउण्डेशन) एवं श्री विजय रावत जी द्वारा सीएमआई में प्राथमिक उपचार दिलाया गया।
16 वर्षीय श्री हरेन्द्र सिंह जो कि हृदय रोग से ग्रस्त है की हिमालयन हाॅस्पिटल जौली ग्रांट में ओपन हार्ट हुई है जिस पर अनुमानित लगभग 3 लाख रुपये का खर्च आया है। प्रार्थी गरीब है। हिम फाउण्डेशन के सदस्य अजय बहुगुणा जी के प्रयासों से हंश कल्चरल सेन्टर से उपचार हेतु रुपये 60 हजार की सहायता प्रदान करने की पहल की गयी। इस हेतु हमारी संस्था श्री सन्नी प्रधान जी पीआरओ माननीय मुख्यमंत्री, श्री विनोद जुयाल पीआरओ हिमालयन हाॅस्पिटल तथा श्री प्रदीप राणा, हंश कल्चरल सेन्टर, श्री कमलेश भट्ट सांसद प्रतिनिधि टिहरी लोकसभा का सादर आभार व्यक्त करती है।