आज अटल उत्कर्ष विद्यालय दूधली में सुमन दिवस के उपलक्ष में पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम मे श्रीं राजेन्द्र सिंह शाह जी,प्रभारी प्रधानाचार्य अटल उत्कृष्ट रा॰इ०का॰दूधली देहरादून ।
एवं सहयोगी शिक्षक श्री दिनेश डबराल जी, श्री एन०एल०सिंह जी, श्री देशराज सिंह जी, पी०पी०यादव जी, श्री एस.पी०पांथरी जी, श्रीमती नीलम चमोला जी, श्री एस०के०नेगी जी विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं यूपीएस कॉलेज के छात्रों द्वारा पौधारोपण किया गया। पौधारोपण में सम्मिलित छात्र छात्राओं को Certificate of Participation वितरित किए संस्था समस्त विद्यालय परिवार एवं छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त करती है एवं सहयोग हेतु धन्यवाद प्रकट करती है। साथ ही श्री राजेंद्र शाह जी का विशेष आभार व्यक्त करती हैं। जिनके सहयोग से संस्था को उपरोक्त जन जागरूकता पौधारोपण अभियान हेतु अपने विद्यालय में अनुमति दी गई।
# पौधारोपण