देहरादून: लोक पर्व हरेला के अवसर पर गुच्चू पानी पर्यटक स्थल में हिम फाउंडेशन और पूर्व सैनिक कल्याण समिति द्वारा जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल जी की उपस्थिति में वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति के श्री अध्यक्ष सुख बहादुर गुरुंग, सचिव श्री कमल सिंह गुरुंग, श्री पदम जंग गुरुंग, श्री पूर्ण कुमार आले, श्री किशोर कुमार गुरुंग, श्री अशोक कुमार थापा, श्री जीत सिंह गुरुंग, श्री अनिल थापा, श्री गंभीर सिंह लामा, श्री अनूप राणा, श्र बी. राणा, श्री बर्त बहादुर गुरुंग, श्री किशोर कुमार शाही, श्री सुधीर यादव, श्री घनश्याम थापा, श्री सिकंदर गुरुंग, श्री सतेन्द्र गुरुंग, श्री सुरजीत सिंह मनवाल और श्री कुलदीप गुरुंग शामिल हुए। इनके साथ श्री महेश जोशी, अक्षिता बहुगुणा, प्रीतिची, दीक्षा, जीया,मानवी ने ने पौधारोपण किया।
आम, लीची, अमरूद, नीम, पीपल, बड़, रुद्राक्ष आदि के पौधे लगाए गए। संस्था वृक्षारोपण जन जागरूकता अभियान में सहयोग करने के लिए पूर्व सैनिक कल्याण समिति के सभी सदस्यों और पौधारोपण में शामिल सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित करती है। पौधारोपण अभियान 15 अगस्त तक जारी रहेगा, जिसमें सरकारी विद्यालयों में फलदार पौधों का रोपण किया जाएगा।