आज दिनांक 17 अक्टूबर 2024 करनपुर में अपना कोचिंग इंस्टिट्यूट Saraswati Tutorials चलाने वाले श्री पंकज पनवार जी के जन्मदिन के अवसर पर हिम फाउंडेशन के साथ मिलकर एक समारोह आयोजित किया गया। यह समारोह केवल विहार के सेलिब्रेशन जॉन नंबर दो में बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
हिम फाउंडेशन, पंकज पनवार जी, पत्नी श्रीमती दुर्गेश पनवार, पुत्री वंदना पनवार, पुत्र विवेक पनवार का धन्यवाद ज्ञापित करती है आपने अपने जन्मदिन को छोटे-छोटे जरूरतमंद बच्चों के साथ सेलिब्रेशन जॉन में मनाने का निर्णय लिया। यह निर्णय बहुत ही सराहनीय है।
इस अवसर पर, पंकज जी ने बच्चों को समोसे, जूस, बिस्किट और फल वितरित किए। साथ ही, हम संदीप नारायण जी, अरुण रावत जी और चंचल पांडे जी का भी धन्यवाद व्यक्त करते हैं जिनका हमें निरंतर सहयोग मिलता रहता है। उनके बिना यह समारोह संभव नहीं हो पाता।
हमारा सेलिब्रेशन जोन कार्यक्रम बहुत ही अच्छा चल रहा है। हम सैकड़ों ऐसे सेलिब्रेशन जोन बनाना चाहते हैं जहां पर लोग अपनी खुशियों को बच्चों के साथ बांट सकें और मिलकर खुशियां मनाएं। हम शिक्षा का एक ऐसा दीप जलाना चाहते हैं जो खुशियां फैलाए।
आओ मिलकर खुशियां मनाएं और शिक्षा का एक दीप जलाएं।