आज 78वें स्वतंत्रता दिवस पर राजकीय इंटर कॉलेज, बडासी में छात्र-छात्राओं, अध्यापकों, प्रधानाचार्य श्री परमानंद सकलानी जी, ग्राम वासियों, ग्राम प्रधान जी के साथ मिलकर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल द्वारा अच्छे कार्य और नियमित कक्षा में उपस्थित रहने वाले छात्र सुमित को हिम फाउंडेशन की ओर से श्री Vaibhav Jain जी द्वारा दी गई फायरफॉक्स गियर साइकिल गिफ्ट के रूप में दी गई। साथ ही, संस्था के द्वारा पर्यावरण और जन जागरूकता अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु पांच छात्रों - शुभम सोलंकी, कार्तिक मनवाल, शिवम भट्ट, आशुतोष राणा, और प्रेमदास को सम्मान पत्र देकर प्रधानाचार्य श्री परमानंद सकलानी जी और ग्राम प्रधान जी महेश जोशी जी ने सम्मानित किया।
संस्था को सहयोग हेतु विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री सुरजीत मनवाल जी, प्रवक्ता रामेंद्र सिंह राणा जी, प्रियंका जी, पंकज गैरोला जी, सुमन जी सेमवाल, गिरीश घिल्डियाल जी, सहायक अध्यापक सत्येश्वर कांडपाल जी, आदेश चौधरी जी, राकेश शर्मा जी, किरण लखेड़ा जी, मीनाक्षी जी, पूजा त्यागी जी, जयपाल नकोटी जी एवं कॉलेज के समस्त छात्र-छात्राओं, अभिभावकों, और समस्त ग्राम वासियों एवं हिमालय पुत्र फाउंडेशन के मुकेश कृशाली जी नीरज जी का आभार व्यक्त करती है।
प्रधानाध्यापक श्री परमानंद सकलानी जी , प्रवक्ता श्री रामेंद्र राणा जी एवं समस्त शिक्षक गणों का अपने विद्यालय के प्रति प्रेम, छात्र-छात्राओं का अनुशासन, और कॉलेज की साज-सज्जा प्रशंसनीय रही। उपरोक्त कार्यक्रम में हमारे सहयोगी श्री महेश जोशी जी, श्री चंचल पांडे जी एवं पौधारोपण में सहयोग कर रही कंपनी Ecoright Pvt. Ltd ने 600 पौधों के लक्ष्य को पूरा कर संस्था Ecoright Pvt. Ltd. के प्रबंधन का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करती है और भविष्य में भी सहयोग की अपेक्षा करती है।
श्री विक्रम सिंह बिष्ट जी का विशेष आभार।