आज अनुज पुरोहित जी का जन्मदिन नंथनपुर आंगनवाड़ी केंद्र 5 में ज्योतिका पांडे जी, ममता जी, सुभाष भट्ट जी, और माही चमोली जी की उपस्थिति में छोटे-छोटे बच्चों के साथ मनाया गया। अनुज पुरोहित जी पिछले कुछ वर्षों से अपना जन्मदिन हिम फाउंडेशन के सेलिब्रेशन ज़ोन प्रोग्राम के तहत जरूरतमंद बच्चों के साथ मनाते आ रहे हैं। आपकी इस सोच को हमारी संस्था की ओर से बहुत-बहुत बधाई एवं धन्यवाद।
आज जन्मदिन के उपलक्ष्य में केक काटने के बाद अनुज पुरोहित जी ने बच्चों को समोसा, माजा टेट्रा पैक, लेखन सामग्री, और ड्राइंग सामग्री देकर खुशियां बांटी। संस्था ज्योतिका पांडे जी और सुभाष भट्ट जी को इस कार्यक्रम में सहयोग हेतु बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करती है।